War 2: बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे. फिल्म का इंतजार दर्शक दिल थामकर कर रहे हैं. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. हाल ही में अमेरिका के अटलांटा शहर में एक इवेंट के दौरान ऋतिक ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है और सिर्फ अब एनटीआर पर फिल्माया जाने वाला एक अंतिम गीत बाकी है. ऋतिक ने एनटीआर संग काम करने के अनुभव को लेकर भी बात किया.
ऋतिक रोशन के फेवरेट को-स्टार हैं जूनियर एनटीआर
इवेंट में ऋतिक रोशन से पूछा गया कि उनके फेवरेट को-स्टार कौन है. इसपर ऋतिक जूनियर एनटीआर का नाम लिया. ऋतिक कहते हैं, ”मेरे फेवरेट को-स्टार जूनियर एनटीआर है और मैंने उनके साथ वॉर 2 किया है. वह बहुत ही अमेजिंग, शानदार हैं और एक बेहतरीन टीममेट हैं.” आगे एक्टर ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमने साथ में बहुत अच्छा किया है और मैं वॉर को आप सबको दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
वॉर 2 के साथ इस फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है वॉर 2, जिसे यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और शब्बीर अहलूवालिया और कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया है. 14 अगस्त को वॉर के साथ रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा. फिल्म में गार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. मेकर्स ने कुली का मोनोक्रोम पोस्टर जारी किया था, जिसमें रजनीकांत एक गंभीर लुक में नजर आए थे. उनके माथे से खून बहता दिख रहा था, बाल उलझे थे और वह सीटी बजाते हुए नजर आए थे.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस