Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक दूल्हा रास्ते पर खड़ा होकर गाड़ियों को रास्ते से हटवा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति शादी की शेरवानी पहनकर रास्ते पर खड़ा है,उसने अपने सिर पर पगड़ी बांधी हुई है और हाथों में तलवार लिए हुए है. बताया जा रहा है कि जब व्यक्ति दुल्हन के साथ घर बारात लेकर जा रहा था, सभी बाराती रास्ते पर डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे. आमतौर पर जैसे बारात के कारण रास्ते पर जाम लग जाता, ठीक वैसा ही यहां भी हुआ. शादी के इस नाच-गान के बीच एक एंबुलेंस उसी रास्ते पर आ जाती है. लेकिन रास्ते पर जाम होने के कारण एंबुलेंस आगे नहीं जा पाती है और वहीं खड़ी हो जाती है.
जब दूल्हे को इस बात का पता चलता है कि उसके बारात के कारण एंबुलेंस नहीं जा पा रही है, तो वह गाड़ी से उतरकर तुरंत एंबुलेंस के पास जाता है. वह सभी को बोलकर पहले डीजे बंद करवाता है, फिर सभी बारातियों से रास्ता खाली करने को कहता है. सभी बाराती रास्ता खाली कर देते हैं, लेकिन तब भी रास्ते पर बाकी गाड़ियों के कारण जाम लगा ही रहता है. जिसके बाद दूल्हा खुद एक ट्रैफिक पुलिस की तरह रास्ते पर खड़ा होकर गाड़ियों को रास्ते से हटवाने में लग जाता है. वह किसी तरह एंबुलेंस के लिए जल्दी से जल्दी रास्ता साफ करवाता है. जिसके बाद एंबुलेंस मरीज को लेकर वहां से चली जाती है. इसके बाद फिर से दूल्हा भी बारातियों के साथ धूमधाम से नाचते-गाते हुए दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंच जाता है.
यह भी पढ़े: Video : जोरदार धमाका और उड़ गया आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर