Viral Video: सड़क पर किसी कार के पीछे चलना कभी-कभी काफी महंगा पड़ जाता है. यकीन न हो तो एक बार यह वीडियो देख लें. इसमें दिख रहा है कि बीच रोड में मैनहोल का ढक्कन खुला हुआ है. एक कार मैनहोल से बचते हुए निकल जाती है. लेकिन, उसके पीछे आ रहे एक बाइक सवार बच नहीं पाते. उनकी पूरी बाइक मैन होल में समा गई. वो खुद में आधा मेन होल में गिर गए.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कार के पीछे चलता यह शख्स देख नहीं पाया की सामने मैनहोल का ढक्कन खुला हुआ है. शख्स कुछ समझ पाता और ब्रेक लगाता इससे पहले उसकी पूरी मोटर साइकिल मैनहोल में गिर गई. किसी तरह उस शख्स ने खुद को मैनहोल में जाने से बचाया.
कई लोगों ने वीडियो पर किया कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को अबतक सवा लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. एक शख्स ने लिखा ‘हर बाइक चलाने वाले अगर कार के पीछे है तो उन्हें कार के पहिए को फॉलो करना चाहिए.’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ उठ जा भाई, देश 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बना दिया है मोदी जी ने और कितनी देर गड्ढे में रेंगता रहेगा’.