• Thu. May 1st, 2025

Vastu Tips: सोच-समझकर दें तोहफा, नहीं तो बन सकती हैं दुर्भाग्य का दरवाजा, जानिए वास्तु टिप्स 

Vastu Tips: किसी का जन्मदिन हो, पार्टी हो या एनिवर्सरी अक्सर लोग जाते समय कोई न कोई गिफ्ट लेकर जरूर जाते हैं. कई बार लोग पसंदीदा चीजें ले जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग कोई भी सामान गिफ्ट कर देते हैं. हालांकि, लोगों को गिफ्ट देते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ सामान को भूलकर भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये शुभ नहीं अशुभ माने जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो ये सामान भूलकर भी किसी को न दें.

  • अक्सर जब किसी की पसंद का ख्याल नहीं रहता है, तो अमूमन पर्स, रुमाल और घड़ी गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन वास्तु नियमों के मुताबिक ये चीजें किसी को गिफ्ट करना शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये चीजें समस्याएं पैदा करने का काम कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा जिंदगी में नहीं चाहते कोई क्लेश, तो वास्तु के इन बातों का जरूर रखें ख्याल

  • कभी-कभी गिफ्ट में लोग देवी देवताओं की फोटो या मूर्ति को गिफ्ट करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये भगवानी की फोटो या प्रतिमा भेंट स्वरूप देना शुभ नहीं माना जाता है.
  • अगर आप गिफ्ट में कपड़े देने की सोच रहे हैं, तो एक बात का जरूर ख्याल रखें. वास्तु नियमों के अनुसार, काले रंग का कपड़ा भूलकर भी किसी को न दें, क्योंकि काले रंग का कपड़ा गिफ्ट करना बहुत अशुभ माना जाता है.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गिफ्ट में जूता, चप्पल भूलकर भी गिफ्ट न करें, क्योंकि इसे भेंट के रूप में देना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • अमूमन जब लड़कों को कुछ गिफ्ट करने की बात आती है, तो कुछ नहीं समझ आने पर परफ्यूम दे दिया जाता है. हालांकि, वास्तु के अनुसार, गिफ्ट के रूप में परफ्यूम को भूलकर भी नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह बहुत अशुभ होता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस दिशा में बनाए सीढ़िया, जो लाएंगे आपके जीवन में रौनक, अपनाएं ये वास्तु उपाय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

By

Leave a Reply