बिजनौर के किरतपुर कस्बे में मुस्लिम समाजसेवी सफदर नवाज खां ने एक हिंदू लड़की की शादी अपने खर्च पर कराकर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने न सिर्फ बेटी की तरह उसकी शादी कराई बल्कि दहेज में जरूरत का हर सामान भी दिया. इस शादी में दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया.