Nude Lipstick Hacks: मेकअप कभी भी एक जैसा पसंद नहीं किया जाता है, ये ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है. आज कल महिलाओं को हैवी मेकअप कि जगह सिम्पल न्यूड और सटल मेकअप पसंद आता है. खासतौर पर जब महिलाएं फिल्म में किसी एक्ट्रेसेस का मेकअप देखती हैं, तो उससे प्रेरित होकर वे भी वैसा ही मेकअप करना चाहती हैं. वैसे भी अगर आप न्यूड मेकअप अप्लाई करना चाहती है, तो इसके लिए आपको अपने लिप्स न्यूड रखना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार लड़कियों को चाह कर भी एक परफेक्ट न्यूड लिप नहीं मिल पाता और उन्हें समझ में नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल, न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करते समय आपसे कुछ न कुछ गड़बड़ी हो ही जाती है, जिससे की पूरा लुक खराब हो जाता है. आपको आज हम इस खबर में कुछ ऐसे हैकस बताएंगे, जो कि यकीनन आपके लिए काफी मददगार साबित होगा.
ब्लश और ब्रॉनजर है बेहद जरूरी
ये कुछ लड़कियों को सुनने में बेहद अजीब लग सकता है कि लिपस्टिक की बात करते समय हम ब्लश के बारे में हम क्यों बात कर रहे हैं. लेकिन न्यूड लिपस्टिक हैक में ब्लश सबसे जरूरी है. लड़कियां हमेशा इस बात से परेशान रहती है कि न्यूड लिपस्टिक लगाने के बाद भी उनके चेहरे में वो बात नहीं नजर आरही है, जैसा उन्होंने सोच था. लिपस्टिक लगाने के बाद कई बार हम अपने चेहरे के पूरे मेकअप पर ध्यान भी नहीं देते हैं. हमें अक्सर यह एहसास नहीं होता है कि बेज और ब्राउन कलर्स की न्यूड लिपस्टिक लगाने के बाद हमारा चेहरा वॉशड आउट दिखाई देता है. ऐसे में अगर हम हल्का सा अपने मेकअप में कलर ऐड करेंगे तो पूरे मेकअप में चार चांद लग जाएंगे. इसके लिए हमें अपने चेहरे पर ब्लश और ब्रॉनजर लगाना बेहद जरूरी होता है, इससे हमें एक रिफ्रेशिंग लुक मिलता है.
यह भी पढ़ें- Lipstick Hacks: सॉफ्ट और ग्लॉसी लुक पाने के लिए फटे होंठों पर ऐसे लगाएं लिपस्टिक
सही तरीके से लगाए लिपलाइनर
महिलाएं जब भी लिपस्टिक लगाना शुरू करती हैं तो उसे डायरेक्ट लगाना शुरू कर देती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है लाइट कलर की लिपस्टिक लगाने से उन्हें न्यूड लुक मिल जाएगा. लेकिन जरूरी नहीं की हर शेड में यह नियम लागू हो. अगर आप न्यूड कलर की लिपस्टिक लगा रहीं हैं तो आपको ये जरूर ध्यान में रखना है कि अपने लिप्स के किनारों पर एक सही डार्क शेड का लिप लाईनर जरूर लगाएं. ये सिर्फ आपकी होंठों को बड़ा और सुंदर दिखाने का एक शानदार तरीका है बल्कि आपके लिप्स को चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा नेचुरल दिखने में मदद करेगा.
लिपस्टिक लगाने का सही हो तरीका
न्यूड लिपस्टिक लगाने के बाद महिलाएं चाहती है कि उनका पूरा लुक परफेक्ट दिखे, तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप लिपस्टिक सही तरीके से अप्लाई करें. अपने ये देखा होगा कि जब भी आप कोई न्यूड शेड लगाती हैं तो लिप्स पर स्मूद नहीं दिखाई देती है, जिसके कारण पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए बेहतर यह होगा कि आप मेट न्यूड लिपस्टिक कि जगह आप क्रीमी न्यूड लिपस्टिक का चुनाव करें या फिर आप न्यूड लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम भी लगा सकती हैं. इससे न सिर्फ आपके लिप्स मॉइश्चर रहेंगे बल्कि ये आपके लिप्स को और अधिक नेचुरल दिखाने में मदद करेगा.
सही लिपस्टिक का करें चुनाव
न्यूड लिप्स के साथ अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आपको पहले यह समझना होगा कि आपके ऊपर कौन सा शेड सूट कर रहा है. आपको बेहद समझदारी के साथ अपने स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक के कलर का चुनाव करना होगा. जब भी आप न्यूड शेड का चुनाव करें तो अपने अंडरटोन को ध्यान में जरूर रखें. अच्छा होगा कि आप अपने स्किन टोन से हल्का वार्म लिप कलर का चुनाव करें. लेकिन अगर आप कुल टोन की लिपस्टिक को चुनती हैं तो उसमें आपका चेहरा वॉशड आउट लगेगा जैसे कि अगर आप पिंक न्यूड शेड लगाती हैं तो वो लुक काफी अजीब लगेगा, लेकिन अगर आप इसकी जगह पर ब्रिक टोन्ड या पिच टोन की लिपस्टि लगाएंगे तो काफी आकर्षित लगेंगी.
यह भी पढ़ें- Trending Lipstick Shades: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड्स