• Wed. Apr 30th, 2025 3:14:10 AM

Motihari : बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी व पीडीएस दुकान का मामला

By

Apr 9, 2025

Motihari : मोतिहारी.नगर निगम का मासिक बोर्ड बैठक बुधवार को मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई. सदन में निगम क्षेत्र में पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी में व्याप्त भष्ट्राचार, विद्यालय में अव्यवस्था, विद्युत समस्या, रोशनी व्यवस्था और निगम के सैरात वसूली का मुद्दा छाया रहा. बैठक में पार्षद जयलाल सहनी, मुकुल वर्मा, रामाशंकर ठाकुर, भरत यादव ने पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन का उठाव करने के बाद पार्षदों से सत्यापन नहीं कराने, पांच किलो के बदले चार किलो राशन देने आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी. जिसके निदान के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं पार्षद द्वय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर भष्ट्राचार का मुद्दा उठाया. सवालों के जवाब में मौके पर मौजूद सीडीपीओ ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं वार्ड 18 के पार्षद संजय उर्फ धीरज जायसवाल सदन में अखबार लहराते हुए कहा कि नगर निगम के नाक के नीचे सैरात की अवैध वसूली की जा रही है. जिससे निगम की क्षवि धूमिल हो रही है. पार्षद ने सैरात को रद्द कर फिर से बंदोबस्त करने की मांग सदन से किया. बैठक में नगर विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डा. लालबाबू प्रसाद, उप नगर आयुक्त गुरुशरण, नगर प्रबंधक अमित सहायक के अलावा एवं संंबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

By