• Fri. Apr 18th, 2025

MI के खिलाफ जीत से गदगद पाटीदार, किस रणनीति ने दिलाई जीत; किया खुलासा, प्लेयर ऑफ द मैच भी कर दिया डेडीकेट

IPL 2025 MI vs RCB: रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी लगातार धारणाएं तोड़ रही है और विपक्षी टीमों के गढ़ में जीत हासिल कर रही है. चेपॉक में 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद अब उन्होंने मुंबई इंडियंस को पहली बार वानखेड़े में हराया, वो भी 10 ओवरों के अंदर लक्ष्य का पीछा कर रही एक खतरनाक साझेदारी के बावजूद. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार साझेदारी ने एक समय 222 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया था, लेकिन आरसीबी ने आखिरी वक्त पर वापसी की और मुंबई 209 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 12 रन की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने मुश्किल हालात में साहस दिखाने के लिए अपनी गेंदबाजी इकाई की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार असल में गेंदबाजों का है, जिन्होंने मुंबई जैसे बल्लेबाजों के अनुकूल मैदान पर रन रोकने का शानदार काम किया. Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru.

मैच के बाद रजत ने कहा, “यह एक कमाल का मैच था. गेंदबाजों ने जिस तरह साहस दिखाया, वो लाजवाब था. इस अवॉर्ड का पूरा श्रेय गेंदबाजी यूनिट को जाता है, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होता. हमारे तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को बखूबी अंजाम दिया. क्रुणाल ने जिस तरह आखिरी ओवर फेंका और जो साहस दिखाया, वो अद्भुत था. उस वक्त साफ था कि हमें मैच को आखिरी तक लेकर जाना है और रणनीति भी यही थी कि अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का इस्तेमाल किया जाए. विकेट अच्छा था और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी. हार्दिक के ओवर के बाद मैंने पूरी ताकत से बल्लेबाजी की. कलाई के स्पिनर (सुयश शर्मा) हमारी टीम के अहम गेंदबाजों में हैं क्योंकि वो विकेट लेने वाले हैं और उन्होंने भी शानदार गेंदबाजी की.” Rajat Patidar Statement after beating MI in Thriller match.

IPL 2025 MI vs RCB मैच का हाल

मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फिल सॉल्ट के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली (42 गेंदों में 67 रन, आठ चौके और दो छक्के) और देवदत्त पडिक्कल (22 गेंदों में 37 रन, दो चौके और तीन छक्के) ने 91 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (32 गेंदों में 64 रन, पांच चौके और चार छक्के) और जितेश शर्मा (19 गेंदों में नाबाद 40 रन, दो चौके और चार छक्के) ने रनगति को बनाए रखा और RCB का स्कोर 221/5 तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या (2/45) और ट्रेंट बोल्ट (2/57) ने दो-दो विकेट लिए लेकिन काफी महंगे साबित हुए. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 29 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही और 12 ओवर में टीम का स्कोर 99/4 था. लेकिन तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56 रन, चार चौके और चार छक्के) और कप्तान हार्दिक पांड्या (15 गेंदों में 42 रन, तीन चौके और चार छक्के) की 89 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया. हालांकि, क्रुणाल पांड्या (4/45), जोश हेज़लवुड (2/37) और भुवनेश्वर कुमार (1/48) ने समय पर विकेट लेकर टीम को 12 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ RCB चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, और खास बात ये है कि उनकी सभी जीतें घर से बाहर रही हैं. वहीं मुंबई पांच में से केवल एक ही मैच जीत सकी है और आठवें स्थान पर है.

‘हम फिर से दो…’, RCB के खिलाफ हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, इनको बताया कुसूरवार

Harry Brook को मिला बड़ा प्रमोशन, इंग्लैंड ने बनाया व्हाइट बॉल का कप्तान

By

Leave a Reply