नोएडा के सेक्टर 94 में लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने कार चला रहे दीपक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है.