• Fri. May 2nd, 2025

Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: केसरी 2 का वर्ल्डवाइड तूफान, पल भर में तोड़ डाला जाट का रिकॉर्ड

Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की पीरियड ड्रामा केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. कोर्ट रूम ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. पीरियड ड्रामा भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को दिखाने का वादा करती है. द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग टाइटल वाली यह फिल्म 2019 की केसरी का सीक्वल है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.

केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

करण सिंह त्यागी के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शंस के समर्थन से बनी इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं. सैकनिल्क के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन भारत में 7.75 करोड़ कमाए. फिल्म ने विदेशों में भी 5.75 करोड़ कमाए, जिससे रिलीज के दिन इसका टोटोल कलेक्शन 15 करोड़ हो गया है. इसका मतलब है कि यह सनी देओल की मास एक्शन फिल्म जाट को पछाड़ने में कामयाब रही, जिसने पहले दिन महज 13.50 करोड़ कमाए.

नाइट शो में केसरी 2 की बढ़ी डिमांड

केसरी चैप्टर 2 के लिए अच्छी बात यह है कि दिन चढ़ने के साथ-साथ कलेक्शन में भी तेजी आई. करण सिंह त्यागी निर्देशित इस फिल्म को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. कई ने तो अक्षय को नेशनल अवार्ड का हकदार बताया. सैकनिलक ने बताया कि फिल्म के सुबह के शो में भारत भर में 12-13 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, जबकि रात के शो में यह बढ़कर लगभग 28 प्रतिशत हो गई.

केसरी चैप्टर 2 में स्टार्स ने निभाया ये रोल

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में अक्षय सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

By

Leave a Reply