फर्रुखाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के बैंक खातों में जमा 39 लाख रुपये से अधिक की राशि को फ्रीज कर दिया गया है और मौके से भारी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं.