• Wed. Apr 30th, 2025

Heat Wave: गर्मी झेलने को रहें तैयार, मौसम विभाग ने मई के लिए की ये भविष्यवाणी

Heat Wave in May: झारखंड वालों गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाइए. मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. भारत के अधिकांश हिस्से के साथ-साथ झारखंड में भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उष्ण लहर (Heat Wave) वाले दिनों की संख्या सामान्य से 1 से 4 दिन अधिक रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी है.

सामान्य से अधिक रहेगा उच्चतम तापमान

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि भारत के अधिकांश भागों में मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है. हालांकि, राहत की बात यह है कि कई बार गरज के साथ हल्की बारिश होने की वजह से गर्मी पिछले वर्ष के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंच पायेगी.

झारखंड समेत इन राज्यों में उष्ण लहर के दिन सामान्य से अधिक रहेंगे

महापात्र ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के इलाकों के अलावा गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सीमावर्ती तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भी उष्ण लहर के दिन सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मई में 1 से 3 दिन तक हीट वेव चलने की संभावना

आईएमडी के प्रमुख ने कहा कि सामान्यतः दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के विभिन्न भागों में मई में एक से 3 दिन तक हीट वेव चल सकती है. महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा

इसे भी पढ़ें : Caste Census के मोदी सरकार के फैसले का JMM ने किया स्वागत, सरना कोड पर कही ये बात

इसे भी पढ़ें : Latehar News: ठेकेदारों अफसरों से वसूली के आरोप में टीएसपीसी के 5 उग्रवादी गिरफ्तार

उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद

महापात्र ने बताया कि उत्तर भारत में वर्षा सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है, जो 64.1 मिलीमीटर की दीर्घकालिक औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मई में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान मई 2024 के स्तर तक नहीं पहुंच पायेगा.

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर वायरल Video है 11 महीने पुराना

LPG Cylinder Price: 1 मई को आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी, आज क्या है रेट?

बगोदर के 5 श्रमिकों को उठा ले गये नाइजर आतंकवादी, मोदी और हेमंत सोरेन सरकार से परिजनों की है ये गुहार

By

Leave a Reply