• Wed. Apr 30th, 2025

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर Viral Video है 11 महीने पुराना

Fact Check: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 2 विदेशी समेत कुल 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. मीडिया में बार-बार कहा जा रहा है कि इस हमले का बदला लेने के लिए भारत कभी भी कोई बड़ा एक्शन कर सकता है. इसी चर्चा के बीच सोशल मीडिया में कई वीडियो को गलत परिदृश्य में वायरल किया जाने लगा है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि किसी पहाड़ी पर आग लगी है. कोई विमान जल रहा है. धुआं का गुबार उठ रहा है. इसके साथ एक पोस्ट लिखा गया है, जिसमें कहा गया है, ‘सियालकोट का आसमान ऐसा दिख रहा है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एफ-16 जेट को मार गिराया है! और वे लोग सोच रहे हैं कि वे भारतीय वायुसेना का मुकाबला कर सकते हैं.’

इंडो पाक वार के हैंडल से जारी हुआ भड़काऊ वीडियो पोस्ट

यह पोस्ट है इंडो पाक वॉर (INDO PAK WAR 🇮🇳🇵🇰 @INDOPAK_WAR) के हैंडल से. इसमें दिख रहा है कि ऊंची जगह पर आग लगी है और धुआं उठ रहा है. इस वीडियो को भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) की टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया, तो इसका पूरा सच सामने आ गया.

सुखोई दुर्घटना के पुराने वीडियो को सियालकोट पर हमला का बताकर किया जा रहा शेयर

प्रभात खबर के फैक्ट चेक में यह वीडियो 11 महीने पुराना निकला. गूगल रिवर्स सर्च की मदद से हमने सबसे पहले इस वीडियो को खोजना शुरू किया. हमें इसी तरह के कई वीडियो मिले. कुछ वीडियो 11 महीने पुराने थे, तो कुछ 9 महीने पुराने. एक वीडियो एक दिन पुराना भी मिला. इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, ‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जेएफ-17 फाइटर जेट को मिट्टी में मिला दिया.

11 जून 2024 को नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था सुखोई

इसके पहले के वीडियो को हमने चेक किया, तो हमें ‘द हिल्स टाइम्स का 11 जून 2024 का एक ऐसा ही वीडियो मिला. इस वीडियो के साथ पोस्ट किया गया था, ‘भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट सुखोई महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हो गया है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले जेट के पायलट और को-पायलट सुरक्षित विमान से कूद गये. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.’ इसका वीडियो यहां देखें.

10 महीने पहले भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था दुर्घटनाग्रस्त सुखोई का वीडियो

हमें 10 महीने पुराना एक और वीडियो मिला, जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. उसकी हेडिंग है- इंडियन एयरफोर्स सुखोई फाइटर जेट क्रैश्ड इन नासिक, महाराष्ट्र यानी भारतीय वायुसेना का सुखोई जेट महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हो गया है.

महाराष्ट्र के अखबार की वेबसाइट के लिंक ने भी हुई सुखोई के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि

सर्च के दौरान हमें महाराष्ट्र से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र लोकमत की वेबसाइट का एक लिंक मिला. 4 जून 2024 के इस लिंक का हेडलाइन है – Nashik Plane Crash Indian Air Forces Sukhoi 30 Aircraft Crashes No Casualties (Watch Video). इस समाचार को 4 जून 2024 को दोपहर 2:31 बजे पोस्ट किया गया था. इसमें बताया गया था कि भारतीय वायुसेना का एक विमान नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान पिंपलगांव के शिरसगांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पाकिस्तान के किसी समाचार पत्र या वेबसाइट में सियालकोट में एफ-16 जेट को मार गिराने की खबर नहीं

एक जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते हमने पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्रों की वेबसाइट्स को चेक किया. भारत के तमाम बड़े समाचार पत्रों और वेबसाइट्स को चेक किया. कहीं भी हमें पाकिस्तान पर हमले से जुड़ी सूचना नहीं मिली. हमें ऐसा कोई वीडियो भी नहीं मिला, जो इसकी पुष्टि कर सके कि यह वीडियो सियालकोट का है. तमाम इन्वेस्टिगेशन के बाद हमने पाया कि भारत में हुए एक विमान दुर्घटना के पुराने वीडियो को गलत तरीके से और गलत संदर्भ में प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के फैक्ट चेक में यह वीडियो फेक साबित हुआ. यह वीडियो भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद का पुराना वीडियो है, न कि सियालकोट पर भारतीय वायुसेना के हमले का.

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Caste Census: जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

National Security Advisory Board: मोदी सरकार ने NSAB में किया बड़ा बदलाव, आलोक जोशी बने अध्यक्ष

Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपए, किसानों को बड़ी राहत

By

Leave a Reply