बिहारशरीफ. Eid के चांद के दीदार होते ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल है. सोमवार को ईद मनाया जायेगा. ऐसे में मुस्लिम समाज में हर्ष का माहौल है. ईद का त्यौहार देखते हुए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. घरों व ईदगाहों की साफ-सफाई की जा रही है. शहर के काशी तकिया निवासी एमएस उद्दीन उर्फ नन्हें ने बताया कि सोमवार को ईद मनाया जायेगा. ईद के मद्देनरज नये कपड़े खरीदने का काम किया जा रहा है. इसके चलने शहर के सभी प्रमुख बाजार में भीड़-भाड़ देखी जा रहा है. ईद की खरीददारी करने के लिए महिलाओं से लेकर पुरूष और बच्चे बाजार में अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं. कई लोगों के द्वारा अपने पसंद के कपड़े सिलवाने का काम किया जा रहा है. इसके चलते टेलरों की दुकानों पर भीड़ जुट रही है.
चांद का दीदार होते ही रोजेदार के चेहरे खिले
ईद में मीठी सेवई बनाने का विशेष महत्व है. हर घरों में इसकी तैयारी चल रही है. पकवान के तौर पर और कई तरह के व्यंजन बनाये जाते हैं. कई छोटे-छोटे बच्चे ने भी रोजे रख रहे हैं. ईद के दिन यानि सोमवार को ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसके चलते वहां पर साफ-सफाई व ईद को लेकर होने वाली नमाजा की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जायेगी. ईद को लेकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं. बिहारशरीफ में ईद उल फितर की नमाज किस मस्जिदों में कितने बजे अदा की जाएगी
ईद उल फितर की नमाज अदा करने का समयः
1 बड़ी दरगाह ईद गाह में सुबह 8:00 बजे
2 पुलपर शाही जामा माजिद में 7:30 बजे
3 मुरारपुर मस्जिद में 7:15 बजे
4 कागजी मोहल्ला बुखारी मस्जिद 7:30 बजे
5 कमरुद्दीन गंज बड़ी मस्जिद में 6:00 बजे
6 भैसासूर ईद गाह में 7:30 बजे
7 कागजी मोहल्ला ईद गाह में 8:00 बजे
8 गढ़ पर ईद गाह में 7:00 बजे
9 इमादपुर मस्जिद में 7:30 बजे
10 शेखाना खुर्द में 7:00 बजे
11 शेखाना कलां में 7:30 बजे
12 छज्जू मोहल्ला तालाब पर 7:30 बजे
13 शाह कमाल मस्जिद में 7:15 बजे
14 नसीरपुर (बगीचा) मस्जिद में 7:45 बजे
15 सकुनत खुर्द मस्जिद में 7:30 बजे
16 सकुनत कलां मस्जिद में 7:00 बजे
17 बनौलिया बिचली अड़ान ईद गाह में 8:00 बजे
18 चांदपुरा मस्जिद में 7:00 बजे
19 कोलसुम टोला मस्जिद में 7:00 बजे
20 महलपर मस्जिद में 6:45 बजे
21 आशानगर मस्जिद में इमामबाड़ा पर 6:30 बजे
22 बसार बीघा मस्जिद में 7:45 बजे
23 मोगल कुआं मस्जिद में 8:00 बजे
24 खासगंज ईद गाह में 7:15 बजे
25 खासगंज मदीना मस्जिद में 7:00 बजे
26 सोहसराय महुआ टोला मस्जिद में 8:00
27 सोहसराय कटहल टोला मस्जिद में 8:00 बजे
28 सोहडी ईद गाह में 8:00 बजे
29 सहोखर मस्जिद में 8:00 बजे
30 इमादपुर सतपुत्ति मक्का मस्जिद में 6:45 बजे
31 अंबेर मोहद्दीन नगर मस्जिद में 7:45 बजे
32 छज्जू मोहल्ला बड़ी अड़ान मस्जिद में 7:45 बजे
33 छज्जू मोहल्ला मस्जीदे यासिर में 7:15 बजे
34 फातमा नगर नेहाल मस्जिद में 7:30 बजे
35 छोटी खासगंज मस्जिद में 7:30 बजे
36 बसार बीघा साहिन मस्जिद में 7:30 बजे
37 मोगल कुआं बौली पर मस्जिद में 7:45 बजे
38 पक्की तालाब शाही मस्जिद में 7:30 बजे
39 सलेमपुर मस्जिद में 7:45 बजे
40 मीरदाद मस्जिद में 7:30 बजे
41 दायरा पर जामा मस्जिद में 8:00 बजे
42 बैगना बाद मस्जिद में 7:30 बजे
43 बिहारशरी रेलवे स्टेशन पर मस्जिद में 8:00 बजे
44 कोहना सराय नेखू मिया मस्जिद में 7:30 बजे
45 खानकाह ताज काली मस्जिद में 7:15 बजे
46 शेरपुर मोहल्ला मस्जिदे उमर में 6:45 बजे
47 थवई मोहल्ला बीचली मस्जिद में 7:45 बजे
48 शेरपुर मोहल्ला मस्जिदे नूर में 7:15 बजे
49 सोहसराय फुलवारी मस्जिद में 7:15 बजे
50 कुड़वा पर मिल्लत कॉलोनी मस्जिद में 7:30 बजे
51 गगन दीवान मस्जिद में 6 बजे
52 चौक पर मस्जिद में 7:30 बजे
53 लहेरी मोहल्ला मस्जिद में 7:30
54 खैराबाद मस्जिद में 7:45 बजे