• Thu. May 1st, 2025

East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में सिंचाई पाइप बिछाने को खेत जेसीबी से खोदा, किसानों के विरोध पर उखाड़ा

By

Apr 21, 2025

धालभूमगढ़. लघु सिंचाई विभाग पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के घोड़ाधुआं में सिंचाई के लिए खेतों में पाइप बिछा रहा है. इसके लिए किसानों की अनुमति नहीं ली गयी है. खेत के बीच जेसीबी से गड्ढा खोदकर पाइप गाड़ा जा रहा है. इससे किसानों की जमीन व फसल बर्बाद हो रही है. इसे लेकर सोमवार को किसानों ने विरोध जताया. ठेका कंपनी ओम सांई इंटरप्राइजेज के कर्मी पाइप बिछाने को लेकर कागजात नहीं दिखा पाये. इसे लेकर शाम तक चले हंगामा के बाद ठेका कंपनी के लोगों ने खेतों में गाड़े गये पाइप को उखाड़ लिया.

रोड किनारे के बजाय खेत से पाइप ले जा रही कंपनी

ठेका कंपनी के विशाल पांडे ने बताया कि देवसोल शाखा नहर से पाइप को घोड़ाधुआं में बिछाया जा जा रहा है. उनसे प्राक्कलन व नक्शा के बारे में पूछा गया, तो नहीं दिखा पाये. किसानों का कहना था कि सड़क किनारे से पाइपलाइन ले जा सकते हैं. ठेका कंपनी प्राक्कलन बढ़ाने के चक्कर में इसे खेतों से होकर ले जा रही है.

विरोध करने पर रात में खोद दिया खेत

पाइपलाइन बिछाने का काम रमेश नामता, अनुराधा पाल, पांचकौड़ी चटर्जी, सत्यनारायण साहा की जमीन पर किया जा रहा था. किसानों ने कहा कि इस संबंध में उनसे अनुमति नहीं ली गयी है. उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गयी है. सोमवार को अचानक ठेका कंपनी के लोग जेसीबी से खेत को खोदने लगे. सत्यनारायण साहा ने कहा कि ठेका कंपनी के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उनके आधी जमीन पर पाइप लगा दिया गया. विश्वजीत चटर्जी का कहना है कि उन्होंने खेतों में पाइप बिछाने का विरोध किया, तो जबरन रात को कंपनी के लोगों ने पाइप गाड़ दिया. घटना की खबर मिलने पर पूर्व जिप सदस्य आरती समाद, पंसस प्रदीप राय भी पहुंचे. मुखिया चितरंजन सिंह व ग्राम प्रधान विशाल नामाता ने कहा कि पंचायत से एनओसी व ग्राम सभा से अनुमति नहीं ली गयी है.

देवसोल शाखा नहर से जोड़ी जायेगी पाइपलाइन

ठेका कंपनी के विशाल पांडे ने बताया कि पाइप लाइन को देवसोल शाखा नगर से जोड़ा जाना है. देवसोल शाखा नहर अभी तक अपूर्ण है. उक्त नहर का काम नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका रेलवे लाइन तक आकर रुक गया है. दूसरी ओर कोकपाड़ा तक नहर बन चुकी है. रेलवे लाइन जब तक पार नहीं होगी, तब तक नहर कोई काम की नहीं है. नहर बनेने के लगभग 5 साल बाद भी पानी नहीं छोड़ा गया है. पूरी नहर में झाड़ियां और मिट्टी से भर रही है.

लीपापोती से सरकारी राशि की हो रही लूट : आरती

आरती सामाद ने कहा कि कर्मचारियों के अनुसार पाइपलाइन के नीचे 3 इंच बालू बिछाया जाना था. कहीं भी बालू नहीं बिछाया गया है. लीपापोती कर सरकारी राशि के लूट का खेल चल रहा है. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

By

Leave a Reply