अकासा ने शुक्रवार से दरभंगा- दिल्ली रूट पर विमान सेवा की शुरुआत की. नयी विमानन कंपनी अकासा की बिहार में यह पहली उड़ान सेवा है. दिल्ली व दरभंगा एयरपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम हुआ.
नागरिक उड्डयन मंत्री केआरएम नायडू, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा व स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने दीप जलाकर उड़ान सेवा का उद्घाटन किया. संजय कुमार झा ने कहा कि नई उड़ान से मिथिला और बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर और सुगम होगा. प्रदेश में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बल मिलेगा.
बिहार के विकास को मिलेगी नई गति
दरभंगा एयरपोर्ट पर भूमि व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया. मंत्री ने प्रथम यात्री को बोर्डिंग पास सौंपते हुए बधाई दी. कहा कि यह उड़ान सेवा दरभंगा और नई दिल्ली के बीच आवागमन को और अधिक सहज, सुगम और सुलभ बनाएगी. इससे मिथिला समेत बिहार के विकास को नई गति मिलेगी.
समय से पहले दरभंगा पहुंची फ्लाइट
दिल्ली से उड़ा अकासा का विमान क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10.55 बजे से आठ मिनट पहले ही सुबह 10.47 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड कर गया. दिल्ली के लिए फ्लाइट क्यूपी 1406 सुबह 11.58 बजे यात्रियों को लेकर यहां से रवाना हुई. विमान की सभी सीटें फुल थीं. आज पहली बार दिल्ली रूट पर तीन विमानन कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट व अकासा ने सर्विस दी. इस रूट पर पैसेंजरों को अब बेहतर विकल्प के साथ किफायती दर पर टिकट उपलब्ध होने की संभावना बन गयी है.
ये भी पढ़ें.. Gopal Mandal Controversy : तू मेरा दामाद हो क्या… अब पटना में पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक गोपाल मंडल