डुमरांव
. सोमवार की बीती रात मौसम के बदले मिजाज के बीच इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी हवा के थपेड़ों से कुछ राहत मिली. इस संबंध में किसान सलाहकार दीलिप कुमार शर्मा ने बताया कि डुमरांव में सोमवार की सुबह 8 बजे 2.2 एम एम बारिश दर्ज की गयी. लोगों ने बताया कि लगातार कई दिनों से तेज धूप के बीच गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे कुछ राहत मिली है. लोगों ने बताया कि रविवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था जिसके बाद से तेज पछुआ हवा का असर बढ़ने लगा, आसमान में बादल छा गए और देर रात होते-होते मौसम ने थोड़ी ठंडक दे दी, जहां सोमवार की बीती रात इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी हुई, हालांकि की इस बूंदाबांदी से कहीं भी गली व सड़कों पर पानी नहीं लगा, वहीं सोमवार को अहले सुबह से ही कभी धूप तो कभी छांव के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लोगों को ऐसा लग रहा था कि झमाझम बारिश होगी लेकिन शाम तीन बजे तक कहीं बारिश नहीं हुई और आसमान में रूक-रूक कर बादल मंडराते रहे. इलाके के किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, मोहन तिवारी, दयाशंकर तिवारी ने बताया कि इस बूंदाबांदी के होने से गर्म हवा में थोड़ी नरमी आई है, किसानों ने बताया कि रूक-रूक हो रहे मौसम के बादलाव को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार रोहिणी नक्षत्र में अगर समय से बारिश हो जाए तो किसानों को बिचड़ा डालने में राहत मिलेगी, जिससे धान की रोपनी का काम समय से पूरा हो जायेगा. किसानों ने कहा कि हर साल 25 मई को रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत होती है और किसान खेती के लिए बारिश और पानी का इंतजार करते हैं. वहीं लगातार बढ़ती प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिली. जब मौसम ने करवट ली. बीते कुछ दिनों से तेज धूप और भीषण गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया था. सुबह के 10 बजे के बाद ही बाजार सुनसान हो जाते थे, लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे और आवश्यक काम भी टाले जा रहे थे. हालांकि रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली और चेहरे पर सुकून नजर आने लगा. सोमवार को मौसम सुहावना बना रहा. जिसका असर बाजारों में साफ दिखाई दिया. जहां पहले दोपहर होते ही बाजार खाली हो जाया करते थे. वहीं सोमवार को दिन भर लोगों की चहल-पहल बनी रही. परिवारों के साथ लोग खरीदारी करने निकले. वहीं मौसम में आए इस बदलाव ने न केवल लोगों को राहत दी, बल्कि दुकानदारों और व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी. अब सभी की उम्मीद यही है कि यह सुहावना मौसम कुछ दिन और बना रहे ताकि जीवन फिर से सामान्य गति पकड़ सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है