Bihar Crime: सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में गांजा विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई. मृतक की पहचान दूध विक्रेता हरेराम सिंह के रूप में हुई है. घटना सोमवार देर शाम की है. खबर है कि धारदार हथियार से हरेराम सिंह की हत्या की गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
दूध बेचकर लौटते वक्त किया हमला
परिवार वालों से मिली जानकार के अनुसार इस हत्या के पीछे तीन दिन पहले का एक पुराना विवाद है. गांव का ही रहने वाला एक युवक पंकज सिंह ने हरेराम सिंह से गांजा मांगा था. हरेराम ने गांजा देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद युवक आक्रोशित हो गया था. सोमवार की शाम हरेराम सिंह जब बाजार से दूध बेचकर लौट रहे थे तो पंकज घात लगाकर बैठा था. उसे देखते ही पंकज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में हरेराम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
पहले भी गांजा मांग चुका था युवक
मृतक हरेराम सिंह के भाई कैलाश सिंह ने बताया कि पंकज पहले भी गांजा मांग चुका था, लेकिन इस बार हरेराम ने मना कर दिया था. इसी बात से वह नाराज था और उसने हत्या की योजना बना ली. घटना के बाद आरोपी पंकज सिंह ने खुद सदर थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताई. इसके बाद फिर सरेंडर कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुर गांव में हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले की गहन जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: यूपी से बिहार पहुंची विदेशी शराब, तीन महिला तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार