दुर्घटना के बाद सड़क किनारे घंटों पड़े रहे तीनों बाइक सवार पेट्रोलिंग पुलिस ले गयी अस्पताल चिकित्सकों ने सभी को मृत बताया हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत आमता-जयपुर रोड पर तेतुलमुड़ी ब्रिज के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवाल तीन लोगों की मौत हो गयी. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मरने वालों में दो किशोर भी हैं. मृतकों की शिनाख्त विकास घोष (30), रितेश घोष (16) व राकेश मंडल (16) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, ये तीनों बागनान के बाइनान इलाके के रहने वाले थे. विकास और रितेश चाचा-भतीजा थे, जबकि राकेश रिश्तेदार था. शनिवार को ये सभी जयपुर के झामटिया गांव गये थे. इस गांव में काली पूजा और रविवार को सांस्कृतिक व लोकगीत समारोह का आयोजन था. रविवार देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद ये तीनों बाइक से घर के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे आमता-जयपुर रोड पर तेतुलमुड़ी ब्रिज के पास इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. सोमवार तड़के पैट्रोलिंग पुलिस की नजर इन तीनों पर पड़ी. तीनों सड़क किनारे रक्तरंजित हालत में गिरे पड़े थे. तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी. तीनों के सिर पर हेलमेट नहीं थे. बाइक के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ और सिर पर चोट लगने से तीनों की मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही बागनान के लाइब्रेरी मोड़ के पास सड़क हादसे में दो संन्यासियों की मौत हो गयी थी, जबकि छह घायल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है