India Pakistan Conflict: भारत से जारी टेंशन के बीच पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का टेस्ट किया है. पाकिस्तान ने सोमवार को 120 किमी रेंज वाली मिसाइल का टेस्ट किया है. पाकिस्तान ने फतह सीरीज की मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय में किया है जब भारत के साथ उसकी दुश्मनी चरम पर है. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता होने के कारण भारत ने उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. सिंधु जल समझौते को भारत ने निलंबित कर दिया. पाकिस्तान के लोगों के देश से भारत छोड़ने का आदेश दिया गया. भारत की इन सब कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अपनी अकड़ दिखाने में लगा है. सबसे बड़ी बात की कंगाली के दहलीज पर खड़े पाकिस्तान के पास खाने को खाना नहीं है, पैसा नहीं लेकिन अपनी ऐंठ दिखाने में वो जरा भी पीछे नहीं है.
सीजफायर तोड़ने के साथ-साथ कर रहा मिसाइल टेस्ट
पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से घबराकर पाकिस्तान अजीब हरकतें कर रहा है. कभी उनके मंत्री और नेता एटब बम की दुहाई देने लगते हैं तो कभी पाकिस्तान की ओर से कोई और बड़ा दावा सामने आने लगता है. इसी कड़ी में उसके सोमवार को मिसाइल टेस्ट कर भारत के साथ जारी तनाव को और हवा दे दिया है. पाकिस्तान ने अभी जिस फतेह सीरीज की मिसाइल की टेस्टिंग की है, उसकी रेंज 120 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों है. हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने इस मिसाइल की कोई हैसियत नहीं है.
हाल में ही पाकिस्तान ने की है बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग
पाकिस्तान में हाल में ही अपनी एक बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की है. शनिवार को पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की थी. अब फतह मिसाइल का टेस्ट कर वो भारत के साथ बढ़ते तनाव को और गहराने में लगा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत के एक्शन से काफी डरा हुआ है. भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दिया. पाकिस्तानी लोगों को भारत से निकाला जा रहा है. बीते 10 दिनों में पाकिस्तानी सेना ने LoC पर कई बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है.
भारत को उकसा रहा पाकिस्तान
सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान जिस तरह से नए-नए मिसाइलों की टेस्टिंग करने में लगा है वो किसी उकसावे से कम नहीं है. भारत में इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि भारत पाकिस्तान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को “स्पष्ट रूप से उकसावे” की कार्रवाई मानता है. उन्होंने कहा कि यह भारत के साथ हताशा में तनाव बढ़ाने का प्रयास है. हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल परीक्षण पर भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Also Read: भारत की सख्ती से हिला पाकिस्तान, UNSC से की ‘बंद कमरे’ की मीटिंग की गुजारिश