• Wed. Apr 30th, 2025

UP Board 10th 12th Pass Percentage 2025: यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% पास, देखें कैसा रहा इस साल का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Pass Percentage 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार मार्कशीट कम सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी की गई है.

सीएम योगी ने रिजल्ट के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है.

UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: Click Here

UP Board 10th 12th Pass Percentage 2025: यूपी बोर्ज 12वीं का पास प्रतिशत

इण्टरमीडिएट परीक्षा के समस्त परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 81.15 है. सम्मिलित परीक्षार्थियों में 13,87,263 बालक तथा 12,11,297 बालिकाएं थीं. 20,38,884 संस्थागत 69,890 व्यक्तिगत कुल 21,08,774 परीक्षार्थी पास घोषित हुए. संस्थागत परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 81.15 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 81.28 है. कुल पास परीक्षार्थियों में 10,62,616 बालक तथा 10,46,158 बालिकाएं हैं. बालकों का पास प्रतिशत 76.60 तथा बालिकाओं का पास प्रतिशत 86.37 है.

UP Board 12th Toppers List: यूपी बोर्ड 12वीं में टॉपर्स लिस्ट

रैंक नाम स्थान प्रतिशत
1 महक जयसवाल प्रयागराज 97.20%
2 साक्षी अमरोहा 96.80%
2 आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%
2 शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%
2 अनुष्का सिंह कौशांबी 96.80%
3 मोहनी इटावा 96.40%

By

Leave a Reply