JEE Advanced 2025 in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख में स्थान पाया है. यह परीक्षा देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर कर रहा है. आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 2 मई तक चलेगी. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई रखी गई है.
JEE Advanced 2025: परीक्षा कब होगी?
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में होगी. पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
JEE Advanced 2025 eligibility criteria in Hindi: पात्रता के नियम
उम्मीदवारों को 2024 या 2025 में 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा पास करनी चाहिए. पहले किसी आईआईटी में एडमिशन न लिया हो. जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक के भीतर होना जरूरी है.
JEE (Advanced) 2025: आवेदन फी
उम्मीदवार की श्रेणी | किसके लिए | शुल्क |
---|---|---|
भारतीय नागरिक | सभी महिला उम्मीदवार | 1600 |
SC, ST और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवार | 1600 | |
बाकी सभी उम्मीदवार | 3200 | |
OCI/PIO (I) उम्मीदवार | महिला उम्मीदवार (GEN और GEN-PwD) | 1600 |
सामान्य वर्ग दिव्यांग (GEN-PwD) | 1600 | |
सामान्य वर्ग (GEN) | 3200 | |
विदेशी नागरिक और OCI/PIO (F) उम्मीदवार | जो SAARC देशों (जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि) में रहते हैं | 100 अमेरिकी डॉलर (USD 100) |
जो गैर-SAARC देशों (जैसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि) में रहते हैं | 200 अमेरिकी डॉलर (USD 200) |
JEE Advanced 2025 application form in Hindi: कैसे करें आवेदन?
- jeeadv.ac.in पर जाएं
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- फीस का भुगतान कर आवेदन पूरा करें
JEE Advanced 2025 exam pattern in Hindi: क्या होगा परीक्षा का पैटर्न?
जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन और गणित के प्रश्न शामिल रहेंगे. परीक्षा का स्तर उच्च होता है और सवालों में निगेटिव मार्किंग भी हो सकती है.
तैयारी में जुट जाएं छात्र
जो छात्र जेईई मेन पास कर चुके हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. समय पर आवेदन कर तैयारी में जी-जान से जुटना जरूरी है, क्योंकि यह परीक्षा आईआईटी जैसे संस्थानों के लिए प्रवेश द्वार है.