IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के फैंस दुनिया भर में हैं. उनकी लोकप्रियता लंबे बालों के दौर के बाद स्पाइक्स और फिर आज एनिमल लुक तक छाई हुई है. उनकी कप्तानी में लिए गए निर्णय, विकेट के पीछे जबरदस्त चुस्ती और आईसीसी के सभी बड़ी ट्रॉफीज ने उनकी ख्याति बढ़ाई. इस पर फैंस से ढेर सारा प्यार भी मिला है. धोनी ने 2004 में भारतीय राष्ट्रीय टीम में एंट्री ली थी, तब तो आज के कई आईपीएल स्टार पैदा भी नहीं हुए थे. अब वैभव सूर्यवंशी को ही देखिए, उनकी आयु आज 14 साल हैं, जब धोनी के क्रिकेट कैरियर को ही 21 साल हो गए हैं. खैर, इस फोटो में दिख रहा बच्चा आज आईपीएल की टीम का कैप्टन है और कभी उनके साथ फोटो खिंचवाने वाले इस न्नहे से बालक का सामना अब उन्हीं धोनी की टीम से होगा.
यह छोटा सा बालक और कोई नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान रियान पराग हैं. रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला रविवार 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच आरआर के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है. मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें 20 वर्षीय पराग और 43 वर्षीय एमएस धोनी की दो तस्वीरें शामिल थीं. रियान असम से ही आते हैं, जब वे 7 साल के थे, तब धोनी किसी मैच में शिरकत करने गुवाहाटी गए थे. यह तस्वीर उसी समय ली गई थी. Dhoni and Riyan Parag.
राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “आइडल से प्रतिद्वंद्वी तक- ईश्वर की योजना.” वीडियो में पहली तस्वीर उनके बचपन की थी, जब पराग को अपने आदर्श धोनी के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला था, जबकि दूसरी तस्वीर आईपीएल के दौरान ली गई थी. इस वीडियो में आगे रियान पराग की टीशर्ट के साथ धोनी की टीशर्ट को भी दिखाया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज पराग के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि वह अपने आदर्श की टीम के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे. MS Dhoni with Riyan Parag.
पराग ने अब तक इस सीजन में दो मैचों में राजस्थान की कप्तानी की है, लेकिन दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से शिकस्त दी. राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिसके कारण टीम मैनेजमेंट ने पराग को तीन मैचों में कप्तानी सौंपी है. हालांकि संजू टीम में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जरूर खेलते हैं.
यान पराग ने आईपीएल में 70 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1202 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन है. इसके अलावा, गेंदबाजी में उन्होंने अब तक चार विकेट हासिल किए हैं. आरआर ने हाल ही में स्पष्ट किया कि उन्होंने यशस्वी जायसवाल की बजाय रियान पराग को कप्तानी क्यों दी. टीम मैनेजमेंट के अनुसार, पराग पहले ही असम के कप्तान के रूप में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. पराग नॉर्थ ईस्ट के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया में जगह बनाई है. वह इस क्षेत्र से भारत के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
कोहली से बोला CSK खिलाड़ी, खुलकर हंस पड़े धोनी, आखिर ऐसा क्या कहा? देखें वीडियो
बल्ले से खामोश रहने के बाद भी हिटमैन ने किया कारनामा, हासिल की ये खास उपलब्धि