• Sat. May 10th, 2025

2032 तक भारत में दौड़ेगीं 12.3 करोड़ Electric गाड़ियां! जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य

Electric Vehicles in India: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की रफ्तार में तेजी बढ़ रही है. भारत की बात करें तो हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया है कि साल 2032 तक भारत में 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. देश की इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (IESA) और कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (CES) ने मिलकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें पर्यावरण के अनुकूल और नेट जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना की बात की गई है. फेम-2 स्कीम जैसी सरकारी नीतियां इस लक्ष्य को बढ़ावा देने वाली है.

यह भी पढ़ें: अगर आप लाख रुपये महीने का कमाते हैं, तो ये 10 SUV आपके शान को बढ़ाने वाली है

नेट जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य

IESA और CES की रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने से प्रदूषण को कम कर पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी. जिससे साल 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने का लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा. यह लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी साथ ही 2030 तक 30 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सड़क पर लाना भी संभव होगा. सरकार की फेम-2 जैसी योजनाओं से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा है. 

सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

भारत सरकार पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. सरकार का कहना है कि साल 2030 तक ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें.  इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है.

यह भी पढ़ें: भारत के तीन महाशक्तिशाली ड्रोन हार्पी, हेरॉन और रूस्तम, जानें कैसे करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

IESA और CES की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की फेम-2 योजना इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद को बढ़ावा देने में मदद कर रही है. इस योजना के तहत लोगों को इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भी पैसे दिए जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है.

By

Leave a Reply