Operation Sindoor ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और सैन्य क्षमता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर और विशेष गोला-बारूद जैसे ब्रह्मोस, SPICE 2000, Popeye और सुदर्शन बमों ने नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट कर जैश-ए-मोहम्मद को गंभीर झटका दिया. यह ऑपरेशन भारत की तकनीकी श्रेष्ठता, रणनीतिक साहस और आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति का प्रतीक है.