Babulal Marandi Attacks Mallikarjun Kharge| ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झारखंड आ रहे हैं. वह संविधान की रक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं. क्या वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करेंगे कि वह हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगें?’ ये सवाल है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का. भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए बुधवार 30 अप्रैल को ये सवाल पूछे.
‘संविधान बचाने की बात करने आ रहे हैं मल्लिकार्जुन खरगे’
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’ मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करने के लिए झारखंड आ रहे हैं. बाबूलाल ने पूछा कि क्या झारखंड आने के बाद सबसे पहले मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन के इस्तीफे की मांग करेंगे? मरांडी ने कहा कि हफीजुल जैसे संविधान विरोधी व्यक्ति के साथ गठबंधन में बने रहना और उसी समय संविधान बचाओ रैली करना दोमुंहापन की परिभाषा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेशनल हेराल्ड केस से लोगों का ध्यान भटकाने की साजिश है संविधान बचाओ रैली – मरांडी
बाबूलाल मरांडी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं कि जैसे-जैसे नेशनल हेराल्ड केस की परतें खुलती जा रही हैं, कांग्रेस पार्टी की संविधान को लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत जनता का ध्यान राहुल गांधी और सोनिया गांधी के द्वारा किये गये घोटाले से भटकाने के लिए यह सारा आडंबर रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में खुद के नियम-कायदे केवल एक ही परिवार के सदस्य तय करते हों, वह पार्टी देश के संविधान की कितनी परवाह करेगी, यह जनता भली-भांति जानती है.
इसे भी पढ़ें
मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान