• Thu. May 8th, 2025

‘हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा…’ ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने दिया हनुमान जी का उदाहरण

Operation Sindoor: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार को कहा कि हमने इस ऑपरेशन में हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया है. उन्होंने कहा कि हमने उन्हीं को मारा है जिन्होंने हमारे देश के मासूम लोगों को मारा था. बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करने के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा “हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था. ‘जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे’…हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है.”

सिर्फ आतंकियों को बनाया निशाना- राजनाथ सिंह

कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया और उन्हीं के ठिकानों को तबाह किया है. सेना की इस कार्रवाई में एक भी निर्दोष की जान नहीं गई है, और न ही उन्हें किसी तरह का नुकसान हुआ है. राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान सेना के अड्डों पर हमने कार्रवाई नहीं की. भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता के साथ हमले को अंजाम दिया है. पूरे कार्रवाई भारतीय सेना ने किसी भी नागरिक ठिकाने को जरा भी प्रभावित नहीं होने देने की संवेदनशीलता दिखाई है. यानी एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवता सेना ने दिखाई है.’

योजना के अनुरूप लक्ष्यों को सटीक हमला कर नष्ट किया गया : राजनाथ सिंह

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सेना की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा “भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. हमारी कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और नपे-तुले तरीके से की गई है.” उन्होंने कहा “हमने केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की.” हमारी कार्रवाई आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के मकसद से उनके ठिकानों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अभियान को अंजाम दिया. उन्होंने कहा ‘ हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया.’ “ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करके मुंहतोड़ जवाब दिया है… मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता हूं.”

Also Read: पाकिस्तान करता रहा मॉक ड्रील का इंतजार, सेना ने इजराइली स्टाइल में कर दिया आतंकियों का काम तमाम

By

Leave a Reply