• Wed. May 7th, 2025

सोचता रहा मॉक ड्रिल…और नेस्तानाबुत हो गया आतंकी ठिकाना, पाकिस्तान में खलबली

Operation Sindoor: भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब बात देश की सुरक्षा और नागरिकों की शहादत की आती है तो रणनीति और साहस दोनों में उसका कोई मुकाबला नहीं. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया एक ऐसा ऑपरेशन जो चतुराई, गोपनीयता और आक्रामकता का बेजोड़ उदाहरण बन गया.

भारत ने बुधवार को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की योजना बनाई थी. इस खबर को जानकर पाकिस्तान की सरकार और सेना पूरी तरह निश्चिंत हो गई

उन्हें लगा कि भारत अब कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा. लेकिन यहीं भारत की रणनीतिक चतुराई काम आई. मॉक ड्रिल के शोर में असली हमला रात 1:28 बजे शुरू हुआ और 23 मिनट बाद 1:51 बजे भारतीय सेना ने X (पूर्व ट्विटर) पर सिर्फ दो शब्दों में अपनी बात कह दी — “Justice is Served. Jai Hind!”

तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई, सिर्फ भारतीय सीमा से हुआ हमला

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि हमला पूरी तरह भारतीय सीमा से किया गया. थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने मिलकर प्रिसिजन स्ट्राइक वेपन्स और लॉइटरिंग म्यूनिशन का इस्तेमाल करते हुए आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. जिन ठिकानों की पहचान पहले से की गई थी. उन पर एक-एक कर निशाना साधा गया.

भारतीय सेना ने दिया सशक्त संदेश

भारतीय सेना ने आधी रात को ‘Ready to Strike, Trained to Win’ का संदेश जारी किया. इसके कुछ ही देर बाद ‘Justice is Served’ लिखकर यह संकेत दे दिया गया कि भारत ने आतंकी हमले का बदला ले लिया है. इस हमले में कई आतंकी कैम्प, हथियार भंडार और ट्रेनिंग सेंटर तबाह हुए हैं.

By

Leave a Reply