SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) का दिल टूट गया और उनका रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो गया. दोनों टीम को इस मैच से एक-एक अंक मिला जिससे दिल्ली के 11 मैच में 13 अंक हो गए और टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. सनराइजर्स की टीम 11 मैच में सात अंक के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन अब अधिकतम 13 अंक ही जुटा सकती है जबकि पहले ही चार टीम 14 या इससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं. इस वजह से सनराइजर्स का खेल अब खत्म हो चुका है. Sunrisers Hyderabad hopes dashed rain knocked them out of playoff race Kavya Maran
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका
सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. सनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि तेज बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
🚨 News 🚨
Match 55 between @SunRisers and @DelhiCapitals has been called off due to wet outfield.
Both teams share a point each.
Scorecard ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE
#TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/VnVZWjsjGJ— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
सनराइजर्स का खेल बारिश ने बिगाड़ा
जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया. ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. अगर पांच ओवर का भी मुकाबला होता तो सनराइजर्स को करीब 40 से 45 रन का लक्ष्य मिलता और उम्मीद की जा रही थी कि सनराइजर्स उस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता, लेकिन दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसका सबसे बड़ा शिकार सनराइजर्स बना.
कमिंस ने अपने टीम के लिए की कमाल की गेंदबाजी
कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों करुण नायर (00) और फाफ डुप्लेसी (03) के साथ-साथ अभिषेक पोरेल (08) को भी पवेलियन भेज दिया. कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया. सनराइजर्स के कप्तान के अगले ओवर में डुप्लेसी भी इशान को कैच दे बैठे. अच्छी फॉर्म में चल रहे पोरेल ने कमिंस पर चौका जड़ा लेकिन फिर उन्हीं की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए. कुल मिलाकर किशन ने मैच में चार कैच लपके.
ये भी पढ़ें:-
जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां
IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत
‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह