चकिया.स्थानीय व्यापार मंडल स्थित भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी 30 मार्च को गोपालगंज यात्रा को लेकर एक बैठक हुई. जिसमे बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे. इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री राजू सिंह ने कहा कि उनका विश्वास है कि गृह मंत्री जी के कार्यक्रम में जिले की सबसे ज्यादा भागीदारी होगी.इस दौरान वें राणा सांगा पर विवादित बयान देने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश के इतिहास को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.इतिहास जानता है कि राणा सांगा ने आक्रांताओं से अंतिम समय तक लोहा लिया. राणा सांगा का नाम इतिहास के वीर योद्धाओं में हमेशा लिया जाता रहेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, मोतिहारी के उपमहापौर लालबाबू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मार्तण्ड सिंह, माला सिंह, विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, रोहित सिंह, राजीव सिंह उर्फ बुलु सिंह, सुधीर मिश्रा, संजय सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है