समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने ये भी बताया कि मैंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है. इसी बीच सपा ने इस मामले में कार्रवाई न होने पर ईद के बाद पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.