व्हाइट हाउस ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया कि मस्क DOGE एडमिनिस्ट्रेटर के पद से हटने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि DOGE में मस्क का कार्य पूरा होने पर वो सेवा से हट जाएंगे. ट्रंप ने मस्क को सरकारी वित्तपोषण में कटौती और संघीय एजेंसियों के बंद करने का नेतृत्व करने के लिए DOGE में नियुक्त किया था.