• Thu. May 1st, 2025

'पहलगाम हमले ने सीधे हमारे पेट पर छुरी चलाई…', गुलमर्ग में सन्नाटे पर बोले कश्मीरी, लौटे हजारों पर्यटक

By

May 1, 2025

दुनियाभर में मशहूर गुलमर्ग गोंडोला, जो पर्यटकों को अफरवाट की ऊंचाई तक ले जाती है, पूरी तरह सूनी पड़ी है. यही गोंडोला, जहां सुबह 3 बजे से टिकट के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, अब खाली नजर आ रही है. हालांकि, कुछ पर्यटक अब भी सुरक्षा व्यवस्थाओं और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाज़ी पर भरोसा जताते हुए गुलमर्ग में रुके हुए हैं.

By

Leave a Reply