Bihar News: पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. सांसद रविशंकर प्रसाद ने NH-22 पुनपुन से NH-31 दीदारगंज तक विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण की मांग की. इस महत्वपूर्ण परियोजना पर मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया.
पहले भी उठाई जा चुकी है ये मांग
रविशंकर प्रसाद इससे पहले भी सितंबर 2024 में नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता पर जोर दे चुके थे. इसके अलावा, ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस सड़क को विकसित करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था, जिसे बीते माह ही केंद्र को भेज दिया गया.
परियोजना से लाखों लोगों को होगा फायदा
इस सड़क के चौड़ीकरण से फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया, बख्तियारपुर, दीदारगंज और गया आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही, पटना में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त, इस सड़क के गंगा पाथ-वे (26 किमी) से जुड़ने से पटना शहर के यातायात में सुधार होगा और शहर के भीतर जाने की आवश्यकता कम होगी.
रिंग रोड की तरह करेगा काम
इस योजना से NH-22 और NH-31 को पुनपुन और दीदारगंज के माध्यम से सीधा जोड़ दिया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार, भागलपुर और पश्चिम बंगाल तक यात्रा आसान हो जाएगी. सड़क का यह विस्तार पटना के लिए एक रिंग रोड के रूप में काम करेगा. इससे कंडाप, लंका, कछुआरा, गोपालपुर, गौरीचक, माधवपुर और पुनपुन जैसे इलाकों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा, जहां अभी ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में नशे के खेल में लिप्त ASI मैडम हुई बेनकाब, ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सड़क नेटवर्क में बड़ा सुधार
ये सड़क NH-22 पुनपुन से NH-31 दीदारगंज तक सीधा कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. राजेंद्र सेतु के जरिए उत्तर बिहार और भागलपुर से पश्चिम बंगाल तक यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने से पटना और आसपास के क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.