• Thu. May 8th, 2025

दिव्यांगता पहचान शिविर का हुआ आयोजन, तीन बच्चों का निर्गत किया यूडीआईडी कार्ड

By

May 7, 2025

राघोपुर रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में बुधवार को दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि यह शिविर अध्यक्ष, किशोर न्याय अनुश्रवण समिति, पटना उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के निर्णय के आलोक में आयोजित किया गया है. बैठक में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाने एवं प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजित करने का निर्णय 28 अप्रैल को लिया गया था. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शिविर की तिथि एवं स्थल निर्धारित किए गए हैं. इस कड़ी में 05 मई से राघोपुर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें में बुधवार को तीन दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया. 12 दिव्यांग बच्चे को आंख व बहरापन की गंभीर समस्या के कारण सुपौल सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. शिविर के दौरान डॉ दीप नारायण राम, डॉ दीपक कुमार गुप्ता, डॉ राहुल झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, आशा मैनेजर मो शादाब, लिपिक विनोद राय, राजेश पांडेय, प्रशांत झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

By

Leave a Reply