
आप जब भी मार्केट जाते हैं तो पैसे लेकर जाते हैं, खर्च करते हैं और सामान खरीदकर लाते हैं, लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कुछ सामान खरीदकर लाए हों और उसके अंदर से आपको पैसे मिल जाएं? ऐसा दिल्ली की जनपथ मार्केट से शॉपिंग करके आई एक लड़की के साथ हुआ, जो दिल्ली की कपड़ों के लिए फेमस मार्केटों में से एक जनपथ से पैंट खरीदकर लाई थी.
जनपथ मार्केट कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा फेमस है. यहां वेस्टर्न हों या ट्रेडिशनल हर तरह के कपड़े सही दामों पर मिलते हैं. रोज यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन जनपथ मार्केट से कपड़े खरीदकर लाई एक लड़की का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां से एक लड़की ने पैंट खरीदी थी. लड़की ने घर आकर पैंट देखी तो पैंट की जेब के अंदर से लड़की को 10 यूरो (विदेशी पैसे) मिले.
लड़की को बताया खुशनसीब
इसके बाद लड़की ने पैंट और यूरो की एक फोटो खींचकर एक्स पर शेयर की. लड़की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, आज जनपथ से खरीदी गई पैंट में मुझे 10 यूरो मिले.” लड़की ने पोस्ट में दावा किया है कि उसे पैंट की जेब में 10 यूरो मिल हैं. 10 यूरो की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 900 रुपए होगी. अब लड़की के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी पैंट को सेकंड हैंड बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें खुशनसीब भी बता रहे हैं.
लोगों ने किए जमकर कमेंट
नैना नाम की लड़की ने ये पोस्ट किया था. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप खुशनसीब हैं, एक और पैंट खरीद लीजिए.’ एक और ने लिखा “आप ने सेकेंड हैंड पैंट खरीदी. इसलिए आपको कैशबैक मिला.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस घटना से यह साबित हो गया है कि जनपथ पर सेकेंड हैंड कपड़े मिलते हैं.” यही नहीं कुछ लोग लड़की से पूछ रहे हैं कि आपने जो पैंट खरीदी है उसकी कीमत कितनी है.