• Thu. May 1st, 2025

ट्रंप और जेलेंस्की के लिए कितनी मायने रखती है मिनरल डील, US-यूक्रेन का क्या दांव पर?

By

May 1, 2025

कीव, इस समझौते के हिस्से के रूप में अमेरिका से सुरक्षा गारंटी चाहता है- ट्रंप इसे उस सहायता के बदले ‘भुगतान’ के तौर पर देख रहे हैं जो युद्ध के दौरान अमेरिका ने कीव को दी है. ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर भेजे हैं, हालांकि इस आंकड़े की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. जबकि अमेरिकी कांग्रेस ने रूस के 2022 में पूर्ण पैमाने पर किए गए हमले के बाद से अब तक 175 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी है.

By

Leave a Reply