रांची, संजीव सिंह : लिखने का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप केंद्र सरकार की योजना के तहत लेख लिखकर 50 हजार रुपये हर माह कमा सकते हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत झारखंड के युवाओं को लेखक बनने का मौका दे रही है. प्रधानमंत्री मेंटरशिप योजना में आप अपने लेख की प्रविष्टियां कर इस योजना में भाग ले सकते हैं. इसमें 30 वर्ष तक युवा ही शामिल हो सकते हैं.
50 लेखकों को मिलेगी छात्रवृति
इस योजना के तहत देश भर से चयिनत 50 लेखकों को सरकार की ओर से छह माह तक प्रतिमाह 50 हजार रुपये छात्रवृति दी जायेगी. इसके लिए सभी विश्व विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों/शिक्षकों को भाग लेने के लिए कहा गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी‐अपनी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 निर्धारित की गयी है. लेखक 22 आधिकारिक भारतीय भाषा और अंग्रेजी में अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं.
Also Read: 20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम
इन तीन विषयों में लिख सकते हैं लेख
लेखकों के लिए तीन विषय निर्धारित किये गये हैं. इनमें राज्य निर्माण में प्रवासी भारतीय का योगदान विषय के लिए 10 लेखक का चयन किया जायेगा. इसी प्रकार भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय के लिए 20 लेखक का चयन किया जायेगा. जबकि तीसरे विषय आधुनिक भारत के निर्माता (1950‐2025) विषय के लिए 20 लेखक का चयन किया जायेगा.
कहां भेज सकते हैं अपनी प्रविष्टियां
प्रविष्टियां भेजने के लिए लिंक (https:// innovateindia.mygov.in/ yuva‐2025/) भी जारी किया गया है. संबंधित विषय पर लेख की सीमा 10 हजार शब्द होगी. चयनित लेखक को 10 प्रतिशत रॉयल्टी भी जीवन भर मिलेगी. प्रविष्टियां मिलने पर इसका मूल्यांकन 11 जून से 10 जुलाई 2025 तक किया जायेगा. मूल्यांकन के बाद उक्त प्रविष्टि को लेकर राष्ट्रीय जूरी की बैठक 21‐25 जुलाई 2025 को होगी. जबिक परिणाम की घोषणा 31 जुलाई 2025 को होगी.
पुस्तक के पहले सेट का प्रकाशन 31 मई 2026 तक होगा
चुनी गयी प्रविष्टि की पुस्तक के पहले सेट का प्रकाशन 31 मई 2026 तक होगा. प्रति प्रतियोगिता केवल एक प्रविष्टि जमा कर सकते हैं. प्रविष्टि के 200 शब्दों का सार अंग्रेजी या हिंदी में देना है.