• Tue. Apr 29th, 2025

छपरा से बलिया-गाजीपुर होते हुए चल रही आनंद विहार टर्मिनल–बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस, इसमें मिल रहा कंफर्म टिकट

Special Trains: बिहार और यूपी के इस रूट की यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर छपरा, गाजीपुर, वराणसी, रायबरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद के यात्रियों के लिए आना जाना आसान हो जाएगा. क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. आनन्द विहार टर्मिनल से 4 मई से छह जुलाई तक प्रत्येक रविवार को तथा बरौनी से 28 अप्रैल से 7 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को यह ट्रेन प्रस्थान करेगी.

इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04020 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 मई से 06 जुलाई, 2025 प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.40 बजे, रायबरेली से 04.57 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.45 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे, बलिया से 12.30 बजे, सुरेमनपुर से 13.10 बजे, छपरा से 14.35 बजे तथा हाजीपुर से 16.05 बजे छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुंचेगी.

इस रूट पर यात्रा होगी अरामदायक

वही वापसी यात्रा 04019 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 07 जुलाई, प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.55 बजे, छपरा से 23.58 बजे, दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.35 बजे, बलिया से 01.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.20 बजे, औंड़िहार से 03.05 बजे, वाराणसी जं. से 04.20 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.55 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 09.25 बजे, बरेली से 13.15 बजे, मुरादाबाद से 15.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 19.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.

Also Read: Vande Bharat Train: छपरा से लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, बलिया-गाजीपुर के यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

By

Leave a Reply