• Fri. Apr 18th, 2025

चाईबासा में खून का रिश्ता तार-तार, पारिवारिक विवाद में बड़े बेटे की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

Crime News Chaibasa| चाईबासा में रिश्ता तार-तार हो गया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजड़ा के बनागुटु टोला में पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है. मृतक की पहचान सुनील नाग (34) के रूप में हुई है. हमले में उसका छोटा भाई सावन नाग (20) भी गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हत्या के बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हुए सभी 4 लोग

घटना को अंजाम देने के बाद सभी 4 आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गये. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना ग्राम मुंडा को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घायल सावन ने दर्ज करायी प्राथमिकी, 4 पर हत्या का केस दर्ज

घायल सावन नाग ने मुफ्फसिल थाना में अपने पिता विपिन नाग, भाई बसंत नाग, सुबरुई नाग और साहिल नाग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साप्ताहिक हाट से लौटे सुनील पर अचानक हुआ हमला

सावन नाग ने कहा है कि वह अपने बड़े भाई सुनील नाग के साथ साप्ताहिक हाट से लौटने के बाद घर पर बैठकर बातचीत कर रहा था. उसी दौरान चारों आरोपी लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा. वह तो भाग गया, लेकिन सुनील को उन्होंने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. सावन ने बताया कि मृतक सुनील अलग रहता था. उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं. बताया जाता है कि आरोपी पिता पहले भी जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें

9 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

1600 प्रति टन गुंडा टैक्स नहीं चलेगा, धनबाद में सांसद हाय-हाय के लगे नारे

हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ की बैठक, मंईयां सम्मान योजना पर दिया ये निर्देश

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे का मेगा ब्लॉक, 4 ट्रेनें रद्द

By

Leave a Reply