• Thu. May 1st, 2025

क्या मुगल बादशाह बाबर समलैंगिक था? युवा लड़के बाबरी से प्रेम का बाबरनामा में है जिक्र…

Mughal Emperor Babur : मुगल बादशाह बाबर ने अपने जीवन का अधिकांश समय युद्ध में बिताया. वह अपने परिवार से दूर रहा और साम्राज्य विस्तार में जुटा रहा. भारत पर आक्रमण भी उसने इसी नीयत से किया था, लेकिन इसी तलवारबाज बाबर को एक युवा 16-17 के लड़के बाबरी से इश्क था. बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में स्पष्ट तौर पर बाबरी के प्रति अपने आकर्षण को व्यक्त किया है. पांच पत्नियों के होते हुए भी बाबरी के प्रति बाबर के आकर्षण को किस तरह देखा जाए, क्या वह एक समलैंगिक था?

योद्धा के साथ-साथ शायर भी था बाबर

भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर के जीवन पर अगर नजर डालें, तो हम पाएंगे कि बाबर सिर्फ एक योद्ध नहीं था. उसके दिल में कई अन्य तरह की ख्वाहिशें भी थीं. वह कविताएं लिखता था और प्राकृतिक सुंदरता का प्रेमी था. उसे बागों की हरियाली से बहुत प्रेम था. ब्रिटिश एनेट सुजाना बेवरिज ने उसकी आत्मकथा बाबरनामा का अनुवाद The Babur-nama in English (Memoirs of Babur) 1921 में किया. जिसके अनुसार बाबर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है-मुझे सुंदर चेहरे और अच्छी शायरी बहुत प्रिय हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि बाबर के दिल में कोमलता भी थी. एनेट ने बाबरनामा का अंग्रेजी में अनुवाद करते वक्त बाबर के व्यक्तित्व पर गहन टिप्पणियां भी की हैं, जो यह बताती हैं कि बाबर की शख्सीयत कई पक्ष थे.

बाबर की थी 5 पत्नियां, जिनके बारे में बाबरनामा में काफी कम लिखा गया

बाबर ने अपनी आत्मकथा तो लिखी, लेकिन उसने अपनी बीवियों का जिक्र उस आत्मकथा में काफी सीमित तौर पर किया. एनेट सुजाना बेवरिज ने अनुवाद में बताया है कि महम बेगम बाबर की प्रमुख पत्नी थी, जिसने उसके पुत्र हुमायूं को जन्म दिया था. आयशा सुल्तान बेगम बाबर की पहली पत्नी थी, जिससे बाबर का निकाह काफी कम उम्र में हुआ था. इन दोनों के अलावा बाबर की तीन और पत्नियां थीं, जिनका जिक्र बाबरनामा में है, जिनके नाम मसीह बेगम, दिलदार बेगम और जैनब बेगम था. जब बाबर की पहली शादी हुई थी, तो वह अपनी पत्नी से काफी कम मिलता-जुलता था. उसने लिखा है कि वह संकोचवश आयशा से नहीं मिलते थे, लेकिन अपनी मां के आदेश पर वह सप्ताह में कभी-कभी उससे मिलने जाते थे. महम बेगम को काफी पसंद करते था, लेकिन बाबर ने अपनी पत्नियों के साथ अपने संबंधों को लेकर बाबरनामा में कुछ खास नहीं लिखा है. हां, उसने एक जगह पर यह जरूर लिखा है लड़ाकू और अड़ियल पत्नियों से अल्लाह बचाकर रखे. दरअसल बाबर अपने निजी संबंधों के बारे में खुलकर लिखना नहीं चाहता था. बाबर ने जब भारत में अपना साम्राज्य स्थापित किया, तो महम बेगम को आगरा बुलाया गया था. उसकी बाकी बीवियां काबुले

कैसी थी बाबर की दिनचर्या

बाबर की दिनचर्या के बारे में भी उसकी आत्मकथा में विस्तार से लिखा है. बाबर लिखता है कि वह सूर्योदय से पहले उठता था और फिर फज्र की नमाज के बाद वह कुरान का पाठ करता था. बाबर का शराब का सेवन करता था, क्योंकि उस दौर में इसे आम माना जाता था. यही वजह थी कि बाबर कभी-कभी सुबह में ही थोड़ी शराब पी लेता था. फिर वह अपने सेनापतियों से मिलता था और अपने राजकाज से संबंधित कार्यों को निपटाता था. युद्ध की योजनाएं बनाता. वह विद्वानों से भी बातचीत करता और शिकार पर भी जाता था. उसे बहता पानी बहुत पसंद था.रात को वह शायरी करता और साहित्य पढ़ता था. बाबर मांसाहारी था और उसे भारत का खानपान पसंद नहीं आया था.

क्या बाबर समलैंगिक (Gay) था?

बाबर ने अपनी पत्नियों के प्रति अपने प्रेम को तो आत्मकथा में वर्णित नहीं किया है,लेकिन उसने एक किशोर जिसे बाबुरी या बाबरी कहकर संबोधित किया जाता है, उसके प्रतिक अपने प्रेम को प्रदर्शित किया है. उसने लिखा है कि उसने जब बाबुरी को पहली बार देखा था, तो उसे गजब का आकर्षण महसूस हुआ था. वह उसके प्रति पागलपन की हद तक आकर्षण महसूस करता था. वह यह लिखता है कि अगर वह सामने आ जाता था, तो शर्म के बारे वह उससे नजरें नहीं मिला पाता था. मैं उससे बात नहीं कर पाता है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के कविताएं लिखता था. एनेट सुजाना बेवरिज ने अपने अनुवाद में बाबर की मनस्थिति के बारे में बताते हुए अनुवाद किया है- “During this time I had a strange inclination, a craze, a kind of madness came over me. I used to go to the roof of the house repeatedly just to get a glimpse of Baburi. Though I made many efforts, I could not speak to him. I was so distraught and restless… I used to recite poetry expressing my feelings for him.” लेकिन एनेट ने बाबर के इस आकर्षण को समलैंगिक होने का आधार नहीं माना. कई इतिहासकार भी यह कहते हैं कि उस दौर में पुरुषों का इस तरह आकर्षण व्यक्त करना आम था, जिसे बाबर के समलैंगिक होने से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. सच्चाई तो यह है कि बाबरनामा के अतिरिक्त इतिहास की किसी भी किताब में बाबरी को लेकर विस्तार से कुछ भी नहीं लिखा गया है.

Also Read : केसरी चैप्टर 2 : क्या आप जानते हैं, जालियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ नहीं लड़ा गया था कोई केस?

सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद क्या राष्ट्रपति 3 महीने के अंदर किसी बिल को पास करने के लिए बाध्य होंगे?

क्या होगा वक्फ एक्ट का भविष्य ? जब संविधान में धार्मिक समुदायों को मिले हैं ये अधिकार…

277 लोगों की हत्या का आरोपी ब्रह्मेश्वर मुखिया राक्षस था या मसीहा, उसके आतंक की पूरी कहानी

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

By

Leave a Reply