• Mon. Apr 28th, 2025

किसी हाल में हम नहीं देंगे अपनी जमीन

By

Apr 28, 2025

कामडारा. प्रखंड के कोनसा गांव में भारत माला सड़क निर्माण के विरोध में बैठक मनोहर टोपनो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मनोहर टोपनो ने कहा है कि पूर्व में भी कई बार रैयतों के साथ बैठक कर भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण का विरोध किया गया. धरना प्रदर्शन भी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. इस दौरान डीसी व राज्यपाल को भारत माला सड़क निर्माण के विरोध का ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था. यह विरोध व प्रदर्शन आदिवासी मूलवासी किसान मजदूर बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में किया गया है. जमीन मालिकों व विस्थापित रैयतों ने एक स्वर में मोर्चा खोला कि किसी हाल में हम अपनी जमीन नहीं देंगे. कहा कि हमलोग विकास विरोधी नहीं हैं, पर विनाश कर विकास नहीं हो. पहले से रांची सिमडेगा पथ व कामडारा मिशन चौक से केरल लोधमा रोड को विस्तार पूर्वक रोड बनाया जाये, ताकि हम जमीन मालिक लोग सुरक्षित रह सकेंगे. हम गरीब लोग कहां जायेंगे. हमें जमीन भी नहीं देनी है और मुआवजा भी हमें नहीं लेना है. मौके पर अजीत गुड़िया, मुखिया प्रेमचंद, अनसेलम केरकेट्टा, श्याम प्रसाद, दिलीप सेन केरकेट्टा, सेतेग केरकेट्टा, सुचिता केरकेट्टा, सुखराम केरकेट्टा, मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

By

Leave a Reply