• Fri. Apr 18th, 2025

‘एक ही पांड्या जीत सकता है’, मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद बोले क्रुणाल, लास्ट ओवर की स्ट्रेटजी का किया खुलासा

IPL 2025 MI vs RCB, Krunal Pandya Statement on Last Over Thriller: सोमवार को आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार जीत दर्ज की. क्रुणाल पांड्या RCB के लिए स्टार परफॉर्मर रहे. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 45 रन देकर चार अहम विकेट लिए. उन्होंने विल जैक्स, नमन धीर, मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर के विकेट झटके. खास बात यह रही कि अंतिम ओवर में उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया और दर्शकों को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में जिताऊ प्रदर्शन करने के बाद के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने उस पल के बारे में बताया जब वह मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए. उस समय मुंबई को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी. मैच के बाद उन्होंने बात करते हुए उस लम्हे के बारे में बात की. Royal Challengers Bengaluru vs Mumbai Indians. 

मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, “मेरे और हार्दिक (Hardik Pandya) के बीच जो बंधन है, वह बहुत खास है. हम जानते थे कि इस मैच में एक ही पांड्या जीत सकता है. उसने शानदार बल्लेबाजी की, मुझे उसके लिए दुख है, लेकिन टीम की जीत सबसे जरूरी है. जब मैं गेंदबाजी करने आया तो सैंटनर बल्लेबाजी कर रहे थे और लेग साइड छोटा था. पिछले 10 साल में मैंने यहां कई मुकाबले खेले हैं, उस अनुभव ने आज काम किया. एक गेंदबाज के तौर पर जरूरी है कि आप 100 फीसदी कमिट करें, तभी आप अपने प्लान को सही तरीके से लागू कर पाते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “एंडी फ्लावर और मैं दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स में साथ थे, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और अब एक टीम के रूप में जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, वह बहुत अच्छा है. राजत (पाटीदार) ने कमाल की कप्तानी की है. वह बहुत शांत रहते हैं और चीजों को मुश्किल नहीं बनाते. वह आपके गेम प्लान को बैक करते हैं. जितेश भी शानदार रहे हैं, उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेम अवेयरनेस में भी सुधार किया है. विकेटकीपिंग में तो वह पहले से ही बेहतरीन हैं. मेरी कोशिश यही है कि सिर नीचे रखकर खेलता रहूं और टीम को जीत दिलाता रहूं.”

IPL 2025 MI vs RCB मैच का हाल

मैच की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर की, लेकिन जल्द ही उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हुआ. RCB की शुरुआत भले ही फिल सॉल्ट के जल्दी आउट होने से हिली हो, लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर शानदार जवाब दिया. दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए मुंबई के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. विराट ने 42 गेंदों पर 67 और पडिक्कल ने 22 गेंदों में 37 रन की तेज पारी खेली. 

इसके बाद रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने रनरेट में कोई गिरावट नहीं आने दी. पाटीदार ने 64 और जितेश ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर RCB को मजबूत स्कोर 221/5 तक पहुंचाया. मुंबई की गेंदबाजी इस दिन खास असर नहीं छोड़ सकी. हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट जरूर लिए, लेकिन रन रोकने में नाकाम रहे. बुमराह ने हालांकि किफायती गेंदबाजी की, पर विकेट नहीं निकाल पाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत ढीली रही और 12 ओवर में स्कोर 99/4 हो गया. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ( 56 रन) और हार्दिक पांड्या (42 रन) ने मैच को रोमांचक बना दिया. दोनों ने तूफानी अंदाज में रन बटोरे और एक वक्त ऐसा लगा कि मुंबई यह मैच अपने नाम कर लेगी. मगर आखिरी ओवरों में कहानी पलट गई, जब तिलक और हार्दिक एक-एक कर आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और उनके साथ जोश हेजलवुड व भुवनेश्वर कुमार ने भी अहम विकेट लेकर RCB को 12 रन से यादगार जीत दिला दी.

इस जीत के साथ RCB ने चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. खास बात यह है कि उनकी तीनों जीत बाहर के मैदानों पर आई हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस ने पांच में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और वह आठवें स्थान पर है.

MI vs RCB मैच में अंतिम ओवर का रोमांच, 6 गेंद और 19 रन की जरूरत, फिर क्रुणाल पांड्या ने ऐसे बदला पूरा मोमेंटम

MI के खिलाफ जीत से गदगद पाटीदार, किस रणनीति ने दिलाई जीत; किया खुलासा, प्लेयर ऑफ द मैच भी कर दिया डेडीकेट

By

Leave a Reply