शादी के बाद नेहा ने अपना घर बसाने के सपने देखे थे, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका पति किसी और के प्यार में पहले से डूबा है. शादी के कुछ ही दिनों में नेहा को यह एहसास होने लगा कि नवीन उससे दूरी बना रहा है. फेरे के 15 दिन बाद ही नवीन ने उसे बिना तलाक दिए, प्रेमिका निर्मला से चुपचाप शादी कर ली और फिर दोनों फरार हो गए.